Bengaluru Rains: बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जाम, सड़कों पर चली नाव, देखें तस्वीरें
शहर में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. बेंगलुरु के ज्यादातर इलाके इस भारी बारिश के कारण पानी में डूबे हुए हैं.
शहर में हजारों घर पानी में डूब गए हैं. गाड़ियां भी जलमग्न हो गईं हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाढ़ के पानी के बहाव को रोकने वाले बाधकों को तेजी से हटाया जाएगा.
बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से तेज और भारी बारिश हो रही है. इसी की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. क्या घर, क्या सड़कें, क्या गाड़ियां सब जलमग्न हैं. शहर में बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं. जलभराव के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में तो इतना पानी भर गया है कि वहां से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों की मदद ली जा रही है.
शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम भी हो गया है. एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए नावों को तैनात किया गया है.
सरजापुर रोड पर रैंबो ड्राइव लेआउट और सनी ब्रूक्स लेआउट समेत कुछ इलाकों में जलभराव की ऐसी स्थिति है कि सुबह के समय छात्रों और दफ्तर जाने वालों को निकालने के लिए नौकाओं तथा ट्रैक्टरों का इस्तेमाल करना पड़ा. आउटर रिंग रोड पर अनेक इलाकों से खबरें हैं कि बारिश और बाढ़ की वजह से अनेक आईटी कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है
भारी बारिश के कारण शहर की तमाम सड़के पानी से लबालब भरी पड़ी हैं. जिसके कारण सड़कों पर भारी जाम की स्थति पैदा हो गई है. शहर की कड़ी सड़कों पर कई किलोमीटर तक गाडियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है.
बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों के साथ-साथ जानवरों की जान भी आफत में आ गई है. शहर में कई ऐसे जानवर हैं जो बारिश के पानी में फंस गए हैं. प्रशासन उन जानवरों को सुरक्षित बाहर निकलाने के लिए नावों का इस्तेमाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पानी में फंसे सभी लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि बेंगलुरु में भारी बारिश को देखते हुए उन्होंने बेंगलुरु नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारियों से बात की है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि शहर में महादेवपुरा तथा बोम्मनहल्ली क्षेत्रों में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के दो दलों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जलमग्न क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी निकालने का निर्देश भी दिया है.