Baba Ramdev Wax Statue: मैडम तुषाद म्यूजियम में योग करते नजर आएंगे 'बाबा रामदेव', दिल्ली में अनावरण
न्यूयॉर्क स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु बाबा रामदेव का स्टैच्यू लगाया जाएगा. प्रोग्राम के लिए ये स्टैच्यू दिल्ली पहुंच चुका है, जो कि बाद में न्यूयॉर्क भेजा जाएगा. ऐसा पहली बार है जब किसी सन्यासी की प्रतिमा मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगी
इस स्टैच्यू को बनाने का काम पिछले कई सालों में किया गया. इसके लिए पहले ही बाबा रामदेव की कद और काठी की माप ले ली गई थी. इतना ही नहीं बाबा रामदेव के एक्सप्रेशन्स को भी रिकॉर्ड किया गया था.
बाबा रामदेव का ये स्टैच्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा रामदेव वृक्षासन करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के मैडम तुषाद म्यूजियम में भी बाबा रामदेव का एक पुतला लगाया गया है.
इससे पहले मैडम तुषाद म्यूजियम में महात्मा गांधी, पीएम मोदी, इंदिरा गांधी, सलमान खान और शाहरुख खान के पुतले भी लगाए जा चुके हैं. कुल 12 हस्तियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिसके बाद अब बाबा रामदेव का नाम भी इसमें जुड़ गया है.
मैडम तुसाद म्यूजियम की स्थापना 1835 में की गई थी. यहां एक स्टैच्यू को बनाने में 6 से 8 महीने या कभी-कभी सालों का भी वक्त लग जाता है. इसके लिए स्टैच्यू बनाने वाले शख्स की कद-काठी से लेकर हाव-भाव तक सभी रिकॉर्ड किया जाता है.