Ayodhya Mosque: अयोध्या में बन रही मस्जिद में होगी भगवा रंग की कुरान, 9000 श्रद्धालु एक साथ पढ़ सकेंगे नमाज
अयोध्या में जहां एक ओर भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर 26 किलोमीटर दूर धनीपुर में मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद भी बन रही है. जानकारी के मुताबिक, इस मस्जिद की पवित्र किताब कुरान भंगवा रंग की होगी.
मस्जिद के डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने बताया कि मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान होगी, जो 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी.
हाजी अरफात ने बताया कि इस कुरान का रंग भगवा होगा, जिसे हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के लोग मानते हैं. हाजी अरफात मुंबई के बीजेपी अध्यक्ष भी है
अरफात शेख ने दावा करते हुए आगे बताया कि मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद की सुंदरता ताजमहल को भी मात देगी. इस मस्जिद में पुरुषों और महिलाओं समेत 9000 श्रद्धालु एक साथ नमाज पढ़ सकेंगे.
मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद में मेडिकल से लेकर शैक्षिक तक कई सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही यहां एक शाकाहारी रसोईघर भी होगा, जहां मेहमानों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा .