रामलीला मैदान में कल तीसरी बार शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल, यहां तस्वीरों में देखें कैसे की जा रही हैं तैयारियां
आम आदमी पार्टी (आप) चीफ अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. खबरों के मुताबिक उनके साथ कुल छह मंत्री शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. यहां तस्वीरों में देखें इसके लिए कैसी तैयारी की जा रही है.
रामलीला मैदान में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं.
शिक्षकों के आमंत्रण पर बीजेपी और आप में राजनीतिक बहस तेज हो गई है.
सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. ड्रोन्स की मदद से भी निगरानी की जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया है.
एक अन्य पोस्टर पर लिखा है, ''जब सुरक्षा और सम्मान महिलाओं में आत्मविश्वास जगाएगा, तब भी अमर तिरंगा आसमान में शाम से लहराएगा''
रामलीला मैदान में बड़े बड़े पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसमें अच्छी शिक्षा, इलाज और महिला सुरक्षा के बातें लिखी हुई हैं.
आप पार्टी के वॉलिंटियर्स भी रामलीला मैदान में जमा हुए, वॉलिंटियर्स भी रामलीला मैदान में अलग-अलग जगह मौजूद रहेंगे.
यहां जो पोस्टर लगाए जा रहे हैं उसमें एक पर लिखा है, ''जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा, तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहराएगा''
भव्य कार्यक्रम के लिए मंच को सजाया जा रहा है. इसके लिए लोग जुटे हुए हैं.