अंबानी के आंगन जुटे देश-दुनिया के दिग्गज सियासतदार, देखें लालू यादव से बोरिस जॉनसन तक किस-किस ने की शिरकत
आरजेडी चीफ लाल यादव भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने उनका स्वागत किया.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे हैं.
लालू यादव अपने परिवार के साथ सुबह ही अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे थे.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने परिवार के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं. मेहमानों की संभावित लिस्ट में उनका भी नाम था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुकी हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में आज महायुति ने शानदार प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शिद अपने परिवार के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे हैं.
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में राजनीति, खेल, व्यापार, बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल समेत बाकी कई क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.