कितनी बार गीता पढ़ चुके हैं अनंत अंबानी, जवाब सुनकर चौंक जाएंगे
अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा की सोमवार (4 मार्च) को शुरुआत हो गई है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जानवरों के लिए उनके दिल में बेइंतहा प्यार है. अनंत ने यह भी बताया कि उनका सनातन धर्म में अटूट विश्वास है.
इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने बताया था कि वह बहुत धार्मिक हैं और उन्हें पूजा-पाठ करना बहुत पसंद है. अनंत अंबानी ने यह भी बताया था कि वह कई बार गीता का पाठ कर चुके हैं.
अनंत अंबानी 28 साल के हैं. उन्होंने बताया कि वह हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ भगवत गीता का 9 बार पाठ कर चुके हैं.
अनंत अंबानी धन-संपत्ति से ज्यादा संस्कार को अहम मानते हैं. वह मां दुर्गा के दरबार में भगवती वंदना भी गाते हैं.
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल हैं. अनंत अंबानी को अपने ऐश-ओ-आराम पर गर्व होने की जगह इस बात पर ज्यादा गर्व है कि उन्हें विरासत में ऐसे संस्कार मिले हैं, जिससे वह लोगों के दुख दर्द को समझ पाते हैं.
पूरा अंबानी परिवार सनातन धर्म में काफी आस्था रखता है.अनंत अंबानी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह गणेश भगवान के भक्त हैं और उनके बड़े भाई आकाश अंबानी शिव भक्त हैं.
अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी नवरात्री के नौ दिन माता की आरती करती हैं और पूरे दिन उपवास रखती हैं. उनकी दादी कोकिला बेन श्रीनाथ जी की बहुत सेवा करती हैं.