जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने किया माता वैष्णो देवी के दर्शन, गुलाब के फूल से लोगों ने किया स्वागत, देखें Pics
जम्मू-कश्मीर के दौरे के दूसरे दिन अमित शाह ने कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए.
मंदिर में लोगों ने गुलाब के फूल के साथ गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. बता दें, अमित शाह का ये जम्मू-कश्मीर का दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
अमित शाह के साथ इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.
अमित शाह ने कटरा में माता वैष्णो देवी की पूजा-अर्चना की साथ ही वो वो आरती करते हुए भी दिखाई दिए.
अमित शाह ने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने एक विशाल रैली को भी संबोधित किया.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि, जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी, मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो जम्मू-कश्मीर में आग लग जाएगी, खून की नदियां बह जाएंगी.
अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, देश में सरकार बदली, 2014 से नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनें, तब मोदी जी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में पंचायत के चुनाव कराए. पहले जो सिर्फ तीन परिवार के पास था, आज 30 हजार के पास जम्मू-कश्मीर का शासन आया है.