Amit Shah Beard Fact: दाढ़ी को लेकर तब खूब टोके जाते थे अमित शाह, सर जी इस तरह लगा देते थे क्लास
रविवार (सात जुलाई, 2024) को अहमदाबाद में कडवा पाटीदार समुदाय के कार्यक्रम में अमित शाह ने शुरुआती वर्षों से ही दाढ़ी रखने के पीछे का कारण बताया.
अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलेज में नियमित रूप से दंडित किए जाने के बाद भी बीजेपी के अमित शाह दाढ़ी नहीं कटाते थे.
प्रोग्राम में अमित शाह ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे गुजरात कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षक 'नटुभाई सर' उन्हें खास किस्म की सजा दिया करते थे.
अमित शाह के अनुसार, नटुभाई सर एक सख्त अनुशासनप्रिय टीचर थे. वह उन्हें हाथ ऊपर उठाकर राइफल पकड़कर मैदान के चार चक्कर लगाने को कहते थे.
बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह को कॉलेज के दिनों में एनसीसी प्रशिक्षक की ओर से यह सजा इसलिए दी जाती थी क्योंकि वह उन दिनों दाढ़ी नहीं कटा रहे थे.
अमित शाह बोले, एहसास हुआ कि सर को दया नहीं आने वाली है इसलिए मैंने एनसीसी परेड में पहले चार राउंड लगाने के लिए जल्दी आना शुरू कर दिया था.
बीजेपी नेता ने यह भी बताया कि कैसे 'गिल सर' ने उनसे पूछा था कि वह दाढ़ी क्यों नहीं कटा रहे. इस पर जवाब आया, हर दिन 20 मिनट बर्बाद करना होगा.
मुंबई में जन्मे अमित शाह फिलहाल 59 साल के हैं. वह 2019 से देश के गृह मंत्री हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी सहयोगी माने जाते हैं.