Hole Spotted on Sun's Surface: सूरज में हो गया छेद? इतना बड़ा, पृथ्वी जैसे 20 गोले उसमें समा जाएंगे
वाइस न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि इसे कोरोनल होल कहा जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसे देख के ऐसा लगता है कि सूर्य का कुछ हिस्सा गायब हो गया है.
सूर्य के साउथ पोल के पास 23 मार्च को नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी एसडीओ ने 'कोरोनल होल' की खोज की थी.
नासा गोडार्ड के हेलियो फिजिक्स साइंस डिवीजन के एलेक्स यंग ने बताया कि मौजूदा कोरोनल होल बहुत बड़ा है.
उन्होंने बताया कि होल लगभग पृथ्वी से 20-30 गुना बड़ा है. साथ ही लगभग 300,000 से 400,000 किलोमीटर चौड़ा है.
नासा के अनुसार, कोरोनल होल अल्ट्रावायलेट और सॉफ्ट एक्स-रे में सोलर कोरोना पर काले इलाके की तरह दिखाई देता है. सूर्य के वर्णमंडल (Chromosphere) के ऊपर के भाग को कोरोना (Corona) कहते हैं.
इसके अलावा इन सौर हवाओं का धरती पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए नजर रखी जा रही है. इसके अलावा ये धरती पर मोबाइल फोन और जीपीएस को प्रभावित कर सकता है.