National Security Advisor: अटल बिहारी ने बनाया था पहला NSA, 26 साल में देश को मिले पांच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजित डोभाल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
अजित डोभाल को एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है. 2014 में अजित डोभाल को NSA की जिम्मेदारी दी गई थी. 2019 में भी उनके कार्यकाल को बरकरार रखा गया. अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर लगातार तीसरी बार नियुक्त किया गया है.
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का यह पद 19 नवंबर 1998 को अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व वाली तत्कालीन NDA सरकार ने बनाया था. प्रधानमंत्री के तत्कालीन प्रधान सचिव ब्रजेश मिश्रा को भारत का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. वह पांच वर्ष और 185 दिन तक इस पद पर बने रहे.
साल 2004 में केंद्र की सत्ता पर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली UPA सरकार काबिज हुई. इस सरकार ने एनएसए के पद पर जेएन दीक्षित की नियुक्ति की, जिनका कार्यकाल 225 दिन का रहा.
एमके नारायणन देश की तीसरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किए गए. वह 5 साल 20 दिन तक NSA के पद पर बने रहे.
देश के चौथे NSA शिवशंकर मेनन बनाए गए, जो 4 साल और 143 दिन तक तक पद पर कायम रहे. उनका कार्यकाल 26 मई 2014 को समाप्त हुआ.
भारत के पांचवें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में अजित डोभाल की नियुक्ति 30 मई 2014 को की गई. वह पिछले 10 सालों से इस पद पर बने हुए है. मोदी सरकार ने उनके कार्यकाल को तीसरी बार के लिए बढ़ा दिया है.
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति कैबिनेट की नियुक्ति समिति करती है. इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करते हैं. ये भारत के प्रधानमंत्री के विवेक पर काम करते हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा नीति और रणनीतिक मामलों पर भारत के प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं.