Vande Bharat: इस रूट पर शुरू होने वाली है नई वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी क्या सुविधाएं, यहां देखें लिस्ट
इंडियन रेलवे देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो अपनी लास्ट टेस्टिंग पूरा करने के बाद मुंबई-अहमदाबाद रेल मार्ग पर शुरू करने के लिए तैयार है. ये चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार की गई है.
मुंबई-अहमदाबाद रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन जोकि रविवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी. वहीं, रेलवे ने नई अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन नंबर 22962 का नाम दिया है, जोकि सुबह 06:10 बजे अहमदाबाद से चलेगी और 11:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नीले और सफेद रंग में लॉन्च की जाएगी, जिसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार होंगी. जबकि, ट्रेन में प्लेटफॉर्म-साइड पर चार कैमरे भी लगे होंगे, जिनमें कोच के बाहर रियर-व्यू कैमरे भी शामिल होंगे.
अहमदाबाद-मुंबई रूट पर चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के तकरीबन 4 स्टॉप होंगे, जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली, मुंबई सेंट्रल शामिल है.
मुंबई-अहमदाबाद रेल रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन ने काफी सुधार किया है, जिससे यह ट्रेन 140 सेकंड में 160 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. जबकि, पुरानी वंदे भारत ट्रेन 145 सेकंड की तुलना में यात्रा के समय को लगभग 45 मिनट कम कर देती है, जिसमें आमतौर पर 5 घंटे और 25 मिनट लगते हैं.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एयर कंडीशनिंग कंट्रोल के लिए हाई क्वालिटी वाले कंप्रेसर और यूवी लैंप का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, हर कोच में 32 इंच का डिस्प्ले भी लगाया गया है.
मुंबई -अहमदाबाद रूट पर पहले से ही लोकप्रिय वंदे भारत, तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों सहित कई तरह की ट्रेन सेवाएं अच्छी तरह से उपलब्ध हैं. वहीं, इस कॉरिडोर पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लॉन्च होने से इसकी क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है.