तस्वीर: ट्रैक्टर रैली से पहले भारी संख्या में किसानों ने किया दिल्ली कूच, कृषि मंत्री बोले- हम बातचीत को तैयार
पिछले साल सितंबर के महीने में संसद से पास तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के सात महीने पूरे होने पर शनिवार को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर जुटे किसानों ने ट्रैक्टर रैली से पहले रिहर्सल किया. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से कानून वापसी की किसानों की मांग दोहराई.
इधर किसानों की ट्रैक्टर रैली से ठीक एक दिन पहले केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जिस प्रावधान पर किसानों को आपत्ति है उस पर सरकार विचार कर समाधान करने के लिए तैयार है.
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के सवाल पर तोमर ने कहा कि किसान संघों के नेताओं से सरकार 10-11 बार बात कर चुकी है, 50 घंटे से अधिक चर्चा चली है.
उन्होंने कहा कि उनकी परेशानियां समझने का प्रयास किया है और आज भी भारत सरकार पूरा मन रखती है कि जिस प्रावधान पर उन्हें आपत्ति है वह खुले मन से बताएं, हम विचार करने के लिए, निराकरण करने के लिए भी तैयार हैं.
इसके साथ ही तोमर ने कहा, ‘‘जब भी किसानों की ओर से प्रस्ताव आएगा तो हम निश्चित रूप से बातचीत के लिए तैयार हैं.’’
इधर किसानों के कृषि कानूनों पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया गया है.
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा- दिल्ली पुलिस की सलाह के आधार पर सुरक्षा को देखते हुए यलो लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक बंद रहेंगे. ये स्टेशन हैं- विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधानसभा.