ABP Cvoter Survey: पांच राज्यों में क्या रहेगा जीत-हार का स्कोर? सर्वे के आंकड़े ने किया हैरान
सीवोटर सर्वे ने राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जताई है. राज्य में कुल 200 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी को 110 से ज्यादा सीट जीतने का अनुमान है. यहां बीजेपी को 114-124, कांग्रेस को कांग्रेस को 67-77, अन्य को 5-13 सीट मिलने का अनुमान है.
सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. कांग्रेस को सबसे ज्यादा 118-130 सीट, बीजेपी को 99-111 सीट, अन्य 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया है. कांग्रेस को सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सर्वे की मानें तो उसके बाद बीजेपी 42 फीसदी और अन्य 13 फीसदी वोट हासिल करेंगे.
एबीपी न्यूज की तरफ से सीवोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांगेस को बहुमत मिल सकता है. यहां कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 45-51 सीट मिलने का अनुमान है.
सीवोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस की सरकार बनती नजर आ रही है. सर्वे में पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. राज्य में कुल 119 सीटों में से बीआरएस को 49-61 सीट मिलने का अनुमान है.
सीवोटर के ओपिनियन पोल के सर्वे की मानें तो मिजोरम में एमएनएफ (MNF) को बहुमत मिलने का अनुमान है. राज्य की कुल 40 सीटों में से एमएनएफ को 17-21 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 6-10 सीट मिलने का अनुमान है.