Weather Forecast Today: अभी और बढ़ेगी उत्तर भारत में ठंड! यूपी में बारिश, पंजाब में घना कोहरा, झारखंड में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप जारी है. सुबह और शाम को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है जबकि दिन में पश्चिमी हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 9°C तक रह सकता है. मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर जैसे जिलों में बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में बदलाव हो सकता है.
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद और जींद जैसे जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब के बठिंडा, बरनाला और चंडीगढ़ जैसे स्थानों पर घना कोहरा और शीतलहर का असर रहेगा. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है.
बिहार और झारखंड में ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 4-5°C तक पहुंच गया है. झारखंड में भी ठंड का असर तेज है. ठंड के चलते झारखंड सरकार ने 7 से 13 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.
देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. दिल्ली में लगातार तीन दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रही. 2 और 3 जनवरी को विजिबिलिटी का लेवल बेहद कम था हालांकि 4 जनवरी को मामूली सुधार देखा गया. कोहरे की वजह से हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित हुआ है.
कश्मीर में रविवार को ताजा बर्फबारी (5 जनवरी) दर्ज की गई. श्रीनगर सहित अधिकांश इलाकों में पारा जमाव बिंदु के करीब बना रहा. बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने कश्मीर सहित बाकी पहाड़ी राज्यों में ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ और बारिश के चलते तापमान में गिरावट हो सकती है. दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में ठंडी हवाओं और कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा.
देश भर में ठंड, कोहरा और बारिश की वजह से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में ये सर्दी का सबसे लंबा घना कोहरे का दौर है जहां लगातार यातायात में प्रभावित हुआ. स्कूलों को ठंड के चलते बंद किया जा रहा है और कश्मीर में ताजा बर्फबारी ने ठंड को और ज्यादा तीव्र बना दिया है.