Weather Update: 'गलन, कोहरा, तेज हवाएं', उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी, MP में रेड अलर्ट, उत्तर भारत के मौसम का नया अपडेट
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों का मौसम भी बदल दिया है. तेज हवाओं और बारिश के बाद गलन बढ़ गई है. कोहरे की चादर ने परिवहन को बाधित कर दिया है जिससे ट्रेनें और सड़क यातायात प्रभावित हुए हैं.
देश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ठंड ने गलन बढ़ा दी है. मौसम विभाग की ओर से यूपी और मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और कोहरे के रूप में दिख रहा है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे ने सूरज को बादलों के पीछे छिपा दिया है. श्रावस्ती और बहराइच जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी है. दिन का तापमान 18 डिग्री और रात का 9 डिग्री रहने का अनुमान है. छोटे कस्बों में विजिबिलिटी कम होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
राजस्थान में शीतलहर ने लोगों को अलाव का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. सीकर सबसे ठंडा क्षेत्र रहा जहां तापमान 4 डिग्री तक गिर गया. जयपुर और अजमेर में भी सर्दी का असर जारी है. कोहरे की वजह से वाहन व्हीकल्स मुश्किल हो गया है.
बिहार में घना कोहरा और ठंड से लोग परेशान हैं. पटना, भागलपुर और नालंदा जैसे जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी है. वहीं मुंबई में तापमान सामान्य है जहां न्यूनतम 23 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस है.
पंजाब के कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बठिंडा और मोगा में विजिबिलिटी कम होने से लोग परेशान हैं. चार जनवरी को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन ठप हो गया है. श्रीनगर में माइनस तापमान की वजह से डल झील जम चुकी है. गुलमर्ग और मनाली में सड़कें बर्फ से ढक गई हैं. उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है.