Weather Forecast: कश्मीर में बर्फबारी, दिल्ली में घना कोहरा, UP में पारा गिरा नीचे, जानें दो दिन देश का मौसम कैसा रहेगा ?
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो राजधानी में घना कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. 22 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को ढेर या सुबह हल्का-हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. 22 दिंसबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा. यूपी में गुरुवार को सबसे ज्यादा ठंड मेरठ में रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगर बिहार की बात करें तो आने वाले दिनों में यहां तापमान बढ़ सकता है. जेट स्ट्रीम की वजह से यहां तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार ये हवाएं जब बिहार पहुंचती हैं तो तापमान बढ़ा जाता है. साथ ही कोहरे की संभावना बनी रहती है.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में आज शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश की कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। इसमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुर कला, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले हैं।
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम रहने का अनुमान है. वहीं, कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर तक प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी हुई है. इसका असर भी मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है.