अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 साल: PDP ने निकाला विरोध मार्च, BJP ने फहराया तिरंगा, सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त
2nd Anniversary Of Article 370 Move:जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने संबंधी फैसले के आज दो साल पूरे हो गए. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं और स्थिति शांतिपूर्ण है. वहीं बीजेपी ने तिरंगा रैलियां निकाल कर और पूरे केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रध्वज फहरा कर जश्न मनाया. पीडीपी ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में मार्च निकाला.
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने की दूसरी वर्षगांठ पर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की एक बैठक नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई. बैठक में गठबंधन के उपाध्यक्ष और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, उसके प्रवक्ता और माकपा नेता एम वाई तारिगामी तथा आवामी नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह शामिल हुए. पीएजीडी जम्मू कश्मीर में मुख्यधारा के विभिन्न दलों का गठबंधन है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब लोगों पर ‘‘घोर अन्याय’’ किया गया तो उनके पास ‘‘वजूद बनाए रखने के लिए इसका विरोध’’ के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
श्रीनगर में काली पट्टी बांधे पीडीपी के दर्जनों नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शेर ए कश्मीर पार्क के पास स्थित पार्टी मुख्यालय से एक विरोध मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने किया.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के दो साल पूरे होने पर आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह रैलियां निकाली और तीरंगा फहराया. अनंतनाग जिले के खानाबल से बीजेपी की नगर निगम पार्षद रोमासिया रफीक ने खानाबल में डिग्री कॉलेज के पास राष्ट्रध्वज फहरा कर कश्मीर घाटी में पार्टी के समारोहों की शुरूआत की. उनके साथ पार्टी के करीब 200 कार्यकर्ता थे.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुग ने कहा कि 2019 के इस फैसले की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि यह थी कि यह विभाजनकारी और आतंकवादी ताकतों के लिए एक बड़ा झटका है.
केंद्र ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया. मुफ्ती और उनकी पीडीपी दो साल पहले केंद्र के कदम का विरोध करने में काफी मुखर रही है.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने संबंधी फैसले के दो साल पूरे होने पर श्रीनगर के लाल चौक सिटी सेंटर समेत कई इलाकों में दुकानें बंद थी लेकिन दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले और बडगाम, गांदेरबल और कुपवाड़ा के इलाक़ों में दुकानें खुली थीं. श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई इलाकों में सार्वजनिक यातायात बंद है.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में 5 अगस्त को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि 2 साल पहले इसी तारीख को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार और हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था.