Raja Bhaiya's Hobbies: घुड़सवारी और प्लेन उड़ाने का शौक भी रखते हैं राजा भैया, तुड़वा चुके हैं दो पसलियां
राजा भैया कुंडा में ही भदरी रियासत से संबंध रखते हैं. वह इस रियासत के कुंवर और उनके पिता उदय प्रताप सिंह महाराज हैं.
राजा भैया का उनके क्षेत्र में ऐसा रसूख है कि उनके सामने क्षेत्र का कोई दूसरा श्ख्स चुनाव लड़ने का साहस नहीं जुटा पाता है. ज्यादातर विरोधी पार्टियों ने अब तक क्षेत्र के बाहर के लोगों को ही उनके खिलाफ उतारा और उसमें भी वो जीत नहीं पाए.
राजा भैया के काफिले में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. उन्हें कार के साथ बाइक चलाते भी कई बार देखा गया है.
सिर्फ कार और बाइक ही नहीं राजा भैया को घुड़सवारी का भी शौक है. अपने इस शौक के कारण वह अपनी दो पसलियां तुड़वा चुके हैं. यह बाद खुद राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताई थी.
राजा भैया को एयरक्राफ्ट उड़ाना भी आता है. उन्होंने इसकी बकायदा ट्रेनिंग ली है. प्लेन के कॉकपिट से राजा भैया की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में हैं.
राजा भैया के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम भान्वी कुमारी है. इस दंपत्ति के चार बच्चे हैं. दो बेटे और दो बेटियां. दोनों बेटे जुड़वा हैं.