Mulayam Singh Yadav Family Female Members: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, जानिए कहां से होती है मुलायम सिंह के परिवार की इन महिलाओं की कमाई
साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की पत्नी हैं. साधना राजनीति से दूर हैं. 2019 में मुलायम सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि साधना के पास करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साधना गुप्ता की कमाई का जरिया मुलायम सिंह यादव ने प्रॉपर्टी से मिलने वाला किराया बताया था.
सरला देवी मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव की पत्नी हैं. शिवपाल यादव के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी के पास करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. बकौल शिवपाल सरला देवी की कमाई वित्तीय निवेश और बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट से होती है। साथ ही सरला यादव अंकुर पेट्रोलियम, अंकुर राइस और विंकी इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर भी हैं।
डिंपल यादव मुलायम सिंह की बहू और समाजवादी पार्टी की नेता हैं. डिंपल यादव ने 2019 में चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास लगभग 14 करोड़ की चल-अचल संपत्ति. डिंपल यादव ने अपनी कमाई का जरिया सांसद को मिलने वाली पेंशन, रेंट और खेती बताया था.
नीलम यादव मुलायम सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद धर्मेंद्र की पत्नी हैं. 2019 में धर्मेंद्र ने चुनाव आयोग को बताया था कि नीलम के पास करीब 5 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. धर्मेंद्र ने ये भी घोषित किया था कि उनकी पत्नी नीलम की आय का जरिया कृषि है.
रिचा यादव मुलायम सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद अक्षय यादव की पत्नी हैं. 2019 के अक्षय यादव के चुनावी हलफनामे के हिसाब से रिचा के पास करीब 3 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. रिचा यादव पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी आय का मुख्य स्रोत भी वही है.