Prabhas Lifestyle: 60 करोड़ का बंगला, आलीशान फॉर्महाउस, लग्जरी गाड़ियां... इतनी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं प्रभास
साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी चाहने वाले हैं. प्रभास ने फिल्म बाहुबली से अपनी खास पहचान हासिल की है. प्रभास की गिनती साउथ में सबसे ज्यादा टैक्स चुनाने वालों की लिस्ट में भी आती है. प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधेश्याम को लेकर चर्चा में बने हैं. प्रभास की लग्जरी लाइफ स्टाइल में शानदार बंगला, महंगी गाड़ियां समेत कई बेशकीमती चीजें शुमार हैं.
साउथ सुपरस्टार प्रभास का हैदराबाद के पॉश इलाके जबुली हिल्स में आलीशान बंगला है. प्रभास के इस बंगले की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास के पास भारी जिम इक्विपमेंट्स कलेक्शन है, जो कि उन्हें 'बाहुबली' टीम ने जिम के लिए गिफ्ट किया था. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है.
एक्टर प्रभास अपनी एक फिल्म के लिए पहले 25 करोड़ रुपए चार्ज करते थे. प्रभास ने बाहुबली के लिए भी 25 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन इसके बाद प्रभास ने अपनी फीस बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए कर दी है.
प्रभास के पास उनका खुद का एक आलीशान फॉर्महाउस है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है. प्रभास के इस फॉर्महाउस में जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर, स्पोर्ट एरिया के अलावा पार्टी वेन्यू स्पेस भी मौजूद है.
एक्टर प्रभास गाड़ियों के बहुत बड़े शौकिन हैं, यही वजह है कि उनके पास महंगी गाड़ियों का अच्छा ख़ासा कलेक्शन है. जिनमें रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू X3,जगुआर और स्कोडा सुपर्ब का नाम शामिल है.