Dhananjay Singh Personal Life: यूपी के इन बाहुबली नेता ने की है तीन शादी, पहली पत्नी के निधन और दूसरी से तलाक के बाद तीसरी बार बने थे दूल्हा
धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश के चर्चित राजनेता हैं. उनकी गिनती बाहुबली नेता के तौर पर की जाती है. धनंजय सिंह के ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. जौनपुर से बीएसपी के सांसद रहे धनंजय सिंह ने तीन शादियां की हैं। आइए जानें धनंजय सिंह की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें:
पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पहली शादी साल 2006 में हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम मीनू सिंह था. शादी को अभी एक साल भी नहीं बीता था कि मीनू सिंह ने खुदकुशी कर ली.
मीनू के निधन के बाद धनंजय सिंह ने जागृति सिंह से ब्याह रचा लिया. जागृति सिंह पेशे से डॉक्टर हैं. जागृति ने साल 2012 में यूपी विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. साल 2017 में जागृति और धनंजय सिंह का तलाक हो गया.
जागृति सिंह से तलाक के बाद धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी से ब्याह किया. श्रीकला रेड्डी दक्षिण भारतीय हैं. श्रीकला भी तलाकशुदा हैं. वह तेलंगाना के बिजनेस फैमिली से संबंध रखती हैं.
शादी के बाद श्रीकला की रुचि राजनीति में जगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. हालांकि फिर वह पार्टी से अलग भी हो गईं. साल 2021 में श्रीकला रेड्डी जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीती हैं.