Garima Singh: पति से तलाक के बाद राजनीति में उतरीं इस राजघराने की बहू, गाड़ी के नाम पर सिर्फ मारुति 800
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव करीब हैं. इस चुनाव में कई जगह एक ही परिवार के लोग अलग-अलग दल से एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. वहीं कई परिवार ऐसे भी हैं जिनके कई सदस्य राजनीति में एक्टिव हैं. ऐसा ही परिवार है अमेठी का राजपरिवार.
अमेठी राजपरिवार के राजा हैं पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री संजय सिंह. वह सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद अब बीजेपी में आ गए हैं. संजय सिंह ने दो शादियां की हैं.
संजय सिंह की पहली पत्नी का नाम गरिमा सिंह है. अमेठी राजपरिवार की बहू गरिमा सिंह मांडा रियासत के राजा और पूर्व पीएम वीपी सिंह की भतीजी हैं.
गरिमा सिंह से तलाक के बाद संजय सिंह ने अमीता मोदी से शादी रचा ली थी. अमीता भी राजनीति में एक्टिव हैं. वह अमेठी शहर विधानसभा से लगातार दो बार विधायक रही हैं.
गरिमा सिंह संजय सिंह से तलाक के बाद भी उनके महल में ही रहती हैं. गरिमा सिंह ने साल 2017 में पॉलिटिक्स में एंट्री ली थी.
भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वालीं गरिमा सिंह ने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा और अपनी सौतन अमीता सिंह को हराकर विधानसभा पहुंचीं. तब गरिमा सिंह ने जो चुनावी हलफनामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास गाड़ी के नाम पर सिर्फ एक मारुति 800 है.