Akhilesh Yadav Entry In Politics: क्या Mulayam Singh Yadav के कहने पर राजनीति में आए थे अखिलेश यादव, जानिए सपा चीफ का जवाब
अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका नाम प्रदेश के सबसे युवा सीएम के तौर पर दर्ज है. अखिलेश यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद राजनीति का रुक किया था. अखिलेश यादव ने खुद बताया है कि उनकी राजनीति में एंट्री कैसे हुई.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव से पूछा गया था कि क्या मुलायम सिंह उन्हें राजनीति में लाए थे. क्या सच में पिता की ओर से पॉलिटिक्स में आने का दबाव था?
अखिलेश यादव ने इस सवाल के जवाब में बताया कि उनपर पिता या किसी का भी कोई दबाव नहीं था. वह अपनी मर्जी से राजनीति में आए.
अखिलेश यादव ने बताया कि अमर सिंह ने पार्टी और मुलायम सिंह के सामने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव रखा था. इस पर मुलायम सिंह ने कहा कि बिना जनेश्वर मिश्र के वह यह फ़ैसला नहीं लेंगे.
इसके बाद अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र से मिलकर उनकी इजाज़तमांगी. जनेश्वर मिश्रा ने अखिलेश यादव से कहा कि जाओ पार्टी को आगे बढ़ाओ. अगर तुम से गलती भी होगी तो मैं हूं, तुम्हें बचाऊंगा और आशीर्वाद भी दूंगा.
इस तरह से अखिलेश यादव पहले सपा के यूपी अध्यक्ष फिर मुख्यमंत्री और फिर राष्ट्र्टीय अदध्यक्ष बने. अब अखिलेश ही अपनी पार्टी के सबसे बड़े नेता और सर्वेसर्वा हैं.