Top Comedy Web Series: इन वेब सीरीज में छुपा है एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
Best Comedy Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) कोरोना काल (Corona) में एंटरटेनमेंट का सबसे बेहतरीन जरिया साबित हो रहा है. काफी लंबे समय से थिएटर्स बंद हैं. यही वजह है कि सिर्फ वेब सीरीज (Web Seies) ही नहीं बल्कि फिल्मों (Film) को भी ओटीटी पर रिलीज (OTT Release) किया जा रहा है. आज उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख आप हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस लिस्ट में टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers) से लेकर बैंग बाजा बारात (Bang Baaja Baaraat) जैसी सीरीज शामिल हैं.
साल 2015 में टीवीएफ ने पिचर्स नाम से एक वेब सीरीज रिलीज की थी. इस वेब सीरीज में 5 एपिसोड देखने को मिले थे. जिसमें भारतीय स्टार्टअप्स की जबरदस्त कहानी देखने को मिली थी.
TVF की एक और वेब सीरीज द आम आदमी फैमली भी इसी लिस्ट में शामिल है. इस सीरीज में न विलेन है और न कोई ड्रामा है. लेकिन फिर भी आप इस सीरीज को देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
अली फजल स्टारर बैंग बाजा बारात रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का भरपूर पैकेज है. इस सीरीज को ऱणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म बैंड बाजा बारात की थीम पर बनाई गई है.
चाचा विधायक हैं हमारे ये स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की वेब सीरीज है. जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख हंसी के ठहाके लगा सकते हैं.
TVF की ही एक और वेब सीरीज है ट्रिपलिंग. इस सीरीज में कॉमेडी, इमोशन और भरपूर ड्रामा देखने को मिला.