जब योगी आदित्यनाथ को पूड़ी खिलाने का ठान बैठे थे अखिलेश यादव, यूं पूरा किया कमिटमेंट
2017 में योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से मुख्यमंत्री पद से हटा सीएम की कुर्सी पर कब्जा कर लिया था. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच खूब जुबानी हमले हुए.
2017 में जब योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद लखनऊ के 5, कालीदास मार्ग के मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुए थे तब उन्होंने पूरे बंगले को गंगाजल से पवित्र करवाया था.
दरअसल तब उस आवास में अखिलेश यादव रहा करते थे. सीएम पद जाने के बाद उन्हें बंगला भी खाली करना पड़ा था. गंगाजल से बंगले को धुलवाने की बात अखिलेश यादव को नागवार गुजरी थी.
कुछ महीनों बाद अखिलेश यादव ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उनके साथ योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा वाला शख्स नजर आ रहा था.
अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि जब उन्होंने हमारे जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया था तब हमने भी तय कर लिया था कि हम उनको पूड़ी खिलाएंगे.
अखिलेश यादव योगा आदित्यनाथ को पूड़ी नहीं खिला सके, लेकिन उनके डुप्लीकेट के साथ इस तस्वीर को साझा कर अपने संकल्प को पूरा करने की बात कही थी.
बता दें कि अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में दिख रहे योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट का असली नाम सुरेश ठाकुर है. सुरेश समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं.