जब Shivpal Singh Yadav से ताजमहल दिखाने की जिद कर बैठे थे Akhilesh Yadav, चाचा को माननी पड़ी थी हार
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के बड़े नेता होने के साथ ही आपस में चाचा भतीजा भी हैं. दोनों के बीच कभी सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे के लिए आदर दिखा तो कभी तल्खी भी दिखी. कुछ सालों के मनमुटाव के बाद इस विधानसभा चुनाव में दोनों फिर से साथ आए हैं.
मुलायम परिवार के करीबी बताते हैं कि अखिलेश यादव जब छोटे थे तब अपने चाचा शिवपाल के काफी करीब थे.
अखिलेश यादव ने अपनी स्कूलिंग धौलपुर के मिलिट्री स्कूल से की है. छुट्टियों के बाद शिवपाल यादव और उनकी पत्नी सरला ही उन्हें धौलपुर मिलिट्री स्कूल छोड़ने जाते थे.
अखिलेश यादव के टीचर रहे अवध किशोर बाजपेई ने किसी इंटरव्यू में बताया था कि एक बार धौलपुर जाते वक्त अखिलेश अपने चाचा से ताजमहल देखने की जिद कर बैठे थे.
तब शिवपाल यादव और उनकी पत्नी ने अखिलेश को समझाया कि अगर ताजमहल देखने रुके तो धौलपुर पहुंचने में देरी हो जाएगी, लेकिन अखिलेश यादव अपनी जिद पर अड़े रहे थे.
आखिरकार भतीजे की जिद के आगे शिवपाल को झुकना पड़ा था. वह अखिलेश को लेकर ताजमहल दिखाने ले गए. वहां तस्वीरें भी खिंचवाईं. वह तस्वीर आज भी मुलायम परिवार के अल्बम में सहेज कर रखी गई है.