Mulayam Singh Yadav Family: 34 साल में डिंपल तो 27 में अखिलेश यादव, जानिए किस उम्र में पहली बार MP बने मुलायम सिंह के ये फैमिली मेंबर्स
मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद हैं. इससे पहले वह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री और एक बार केंद्र में रक्षा मंत्री भी रहे. मुलायम सिंह यादव पहली बार 57 साल की उम्र में 1996 में लोकसभा सांसद बने थे.
मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव चार बार लोकसभा सांसद और एक बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. अखिलेश यादव पहली बार साल 2004 में लोकसभा का चुनाव जीते थे. पहली बार जब अखिलेश सांसद बने तब वह 27 साल के थे.
अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव दो बार लोकसभा सांसद रही हैं. वह पहली बार साल 2012 में यूपी की कन्नौज सीट से लोकसभा का चुनाव जीत संसद पहुंची थीं. तब डिंपल यादव की उम्र 34 साल थी.
धर्मेंद्र यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे हैं. धर्मेंद्र तीन बार लोकसभा सांसद रहे हैं. पहली बार धर्मेंद्र साल 2004 में लोकसभा का चुनाव जीते थे. तब धर्मेंद्र यादव की उम्र 25 साल थी.
मैनपुरी से लोकसभा सांसद रहे तेज प्रताप सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के पोते लगते हैं. साल 2014 में वह लोकसभा का चुनाव जीते थे तब उनकी उम्र 27 साल थी.
अक्षय यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के बेटे हैं. साल 2014 में अक्षय लोकसभा का चुनाव जीत संसद पहुंचे थे. 2014 में अक्षय यादव की उम्र 28 साल थी.