Popular Mehndi Designs: गोल टिक्की से लेकर पीकॉक डिजाइन तक इस साल ट्रेंड में रही ये मेहंदी डिजाइंस
image 1
कस्टमाइज मेहंदी: जी हां, इस साल कस्टमाइज मेहंदी का ट्रेंड भी खूब देखा गया. जिसमें लोग किसी एक थीम को फॉलो करते नजर आए. जैसे- वेडिंग थीम या बेबी शावर थीम खूब इन में रही. कई लोगों ने अपने पार्टनर की फोटो मेहंदी में बनवाकर भी खूब लगवाई.
पीकॉक डिजाइन: इस साल मेहंदी डिजाइन में मोर के पंख और मोर वाली डिजाइन बहुत चर्चा में रही. यह हाथों में बहुत खूबसूरत लगती है. आप फ्रंट और बैक दोनों साइड पर इसे लगा सकते हैं.
क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन: भरे हुए मेहंदी वाले हाथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. ऐसे में इस साल किसक्रॉस यानी की जाल दार मेहंदी डिजाइन भी खूब ट्रेंड में रही. जिसे लोगों ने शादी से लेकर त्योहारों पर खूब लगाया.
अरेबियन और मारवाड़ी का फ्यूज़न कॉन्बिनेशन भी इन दिनों मेहंदी के डिजाइंस में ट्रेंड में रहा है. आप देख सकते हैं इस मेहंदी डिजाइन में आपको ब्रेसलेट का लुक भी मिलेगा और मेहंदी की डिफरेंट वैराइटीज एक ही डिजाइन में नजर आएंगी.
मंडला आर्ट मेहंदी: मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन हाथों में बहुत खूबसूरत लगती है. इसमें बहुत ही फाइन वर्क किया जाता है. इस साल दुल्हन से लेकर कई लोगों ने इसे अपने हाथों में ट्राई किया.
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन: किसी भी तीज त्योहार या शादी के फंक्शन में गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन खूब चर्चा में रही. यह झटपट लग भी जाती है और हाथों में बहुत खूबसूरत भी लगती है.