White है Deepika Padukone का Go To Color, हर बार दिखाया एक्ट्रेस ने अपना बेस्ट अवतार
Deepika Padukone White Outfits: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण न सिर्फ अपनी फिल्मों के जरिए फैंस की पसंदीदा बनी हुई हैं, बल्कि उनके स्टाइल के भी करोडों दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका का हर लुक देखते ही देखते वायरल हो जाता है. वैसे तो उनका हर रंग खिलता है लेकिन लगता है दीपिका को व्हाइट कलर से कुछ ज्यादा ही प्यार है. दीपिका ने एक पाउडर ब्लू पैंट के साथ प्लेन व्हाइट क्रॉप टॉप पहना था. स्लीक पोनीटेल, ऑरेंज हील्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ दीपिका ने अपने लुक को पूरा किया था.
इस व्हाइट प्रिंटेड साड़ी में दीपिका की खूबसूरती देखने लायक थी, जिसे उन्होंने पिंक कलर के बंद गला ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. चोकर नेकपीस और स्लीक हेयर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
व्हाइट पोलका डोटेड मैक्सी ड्रेस में दीपिका कमाल लग रही थीं. इस खूबसूरत ड्रेस को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लैक हील्स और ब्लैक हेयर बैंड के साथ स्टाइल किया था.
जब बात हो व्हाइट आउटफिट की तो दीपिका के इस लुक को भला कौन भूल सकता है. उन्होंने एक व्हाइट बॉडीकॉन गाउन पहना था जिसमें बाजू पर लंबी ट्रेन थी. प्लंजिंग नेकलाइन, वेवी हेयर और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया था.
अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से दीपिका कभी नहीं हिचकिचातीं. उन्होंने डेनिम के साथ एक ओवर साइज व्हाइट शर्ट पहनी थी जिसे एक ब्लैक कोरसेट के साथ स्टाइल किया था. खुले बाल और परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया था.