Guruvaar Vrat: गुरुवार के कितने व्रत रखने चाहिए? जानें गुरुवार व्रत के नियम
एबीपी लाइव | 30 Nov 2023 06:56 AM (IST)
1
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन विष्णु जी के लिए व्रत रखा जाता है.
2
अगर आप पहली बार व्रत की शुरुआत कर रहे हैं तो ध्यान रखें की गुरुवार का व्रत किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के गुरुवार से शुरु करें.
3
गुरुवार के व्रत अगर रखें तो इनकी संख्या कुल 16 होनी चाहिए. यानि 16 गुरुवार तक आप व्रत का पालन करें.
4
इसके बाद 17वें गुरुवार को व्रत का पूरे विधि-विधान के साथ उद्यापन करें. जिसमें गुरुवार व्रत के उपाय का ध्यान रखें. आप आजीवन गुरुवार के व्रत का पालन कर सकते हैं. अगर चाहें तो 1,3,5,7 या 9 साल तक इस व्रत का पालन करें.
5
गुरुवार के दिन व्रत करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति ठीक रहती है.साथ ही भगवान विष्णु जी की कृपा भी आप पर बनी रहती है.