World Book Fair 2024: कल से शुरू हो रहा है वर्ल्ड बुक फेयर, ऑनलाइन ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
एबीपी लाइव | 09 Feb 2024 07:40 PM (IST)
1
यह पुस्तक मेला कल, यानी 10 फरवरी से शुरू होगा. विश्व पुस्तक मेला 2024 को दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल नंबर 1 से 5 में आयोजित किया जाएगा.
2
इस बार के विश्व पुस्तक मेले का थीम 'मल्टी लिंग्वल इंडिया' है. इस पुस्तक मेले में बच्चों की भाषा सीखने के कौशल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न भाषाओं में कई प्रकार की किताबें शामिल होंगी.
3
अगर आप किताब की तलाश में हैं और इस पुस्तक मेले का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है.
4
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 18 फरवरी तक चलेगा और यह 11 बजे से 8 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा.आपको प्रवेश द्वार के लिए टिकट खरीदना होगी, जिसकी कीमत Rs 10 से Rs 20 तक होगी.
5
आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन भी करवा सकते हैं. इस वेबसाइट की मदद से https://insider.in/new-delhi-world-book-fair-2024-feb10-2024/event