Shubh Yog: 10 फरवरी के दिन बनने वाले पराक्रम योग, सर्वार्थसिद्धि योग से इन 3 राशियों को मिलेगा लाभ ही लाभ
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, पराक्रम योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. आज 9 फरवरी का दिन बहुत शुभ है. आज मौनी अमावस्या का दिन है.
मेष राशि (Aries)- आज 9 फरवरी के दिन बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पराक्रम योग के बनने से बिजनसमैन के हाथ आज कोई बड़ी डील लग सकती है. आज दिन आपके लिए शानदार रहेगा. आज बनने वाले योग आपके लिए बेहद शुभ रहेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- आज का दिन वृश्चिक राशि वालों को बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पराक्रम योग के बनने से वर्कस्पेस पर टीम वर्क की तारीफ होगी. आपका काम शानदार रहेगा, जिससे लोग बहुत ज्यादा प्रसन्न होंगे.
मीन राशि (Pisces)- आज 9 फरवरी के दिन बनने वाले योग से मीन राशि वालों को बुधादित्य, सर्वार्थसिद्धि और पराक्रम योग का साथ मिलेगा. जिसके बनने से पुश्तैनी बिजनेस से आपको अच्छा खास मुनाफा हाथ लगेगा.