भारत से इन 10 देशों में घूमने जाना है काफी ज्यादा सस्ता, जान लीजिए नाम
भारत का पड़ोसी देश नेपाल बेहद खूबसूरत और सस्ता है. यहां की पहाड़ियां, बौद्ध मंदिर और शांत वातावरण यात्रियों को बहुत पसंद आता है. भारतीय नागरिकों को वीजा की भी जरूरत नहीं होती. यहां पर घूमने जाने के लिए 20,000 से 50,000 रुपये तक खर्च करना होता है.
'हैप्पी कंट्री' कहे जाने वाला भूटान एक शांत और आध्यात्मिक देश है. यहां की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है. यहां पर भारतीयों के लिए एंट्री आसान और बजट में है. यहां पर जाने के लिए 30,000 से 60,000 तक का खर्च आता है.
समंदर, मंदिर और चाय बागान, श्रीलंका में घूमने के लिए सब कुछ है. यहां फ्लाइट टिकट और रहने का खर्च बेहद किफायती होता है. अगर आप 7 दिन के लिए जाते हैं तो यहां पर आपके 70,000 तक खर्च हो सकते हैं.
बाली अपने समुद्री तटों, रिसॉर्ट्स और नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है. यह हनीमून और बीच लवर्स के लिए शानदार जगह है और भारतीय पर्यटकों के लिए काफी सस्ती पड़ती है. यहां का खर्च 50,000 से 1,00,000 तक का आ सकता है.
बजट ट्रैवल की बात हो और थाईलैंड का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. बैंकॉक, पटाया और फुकेट में खूबसूरती के साथ-साथ शानदार नाइटलाइफ और शॉपिंग भी मिलती है. यहां पर आपको 60,000 से 90,000 तक का खर्च आएगा.
यहां का मल्टी-कल्चरल अनुभव, आधुनिकता और प्राकृतिक सौंदर्य दिल जीत लेता है. वीजा ऑन अराइवल और किफायती खर्च के कारण यह भारतीय पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां पर 40,000 से 70,000 रुपये का बजट लग सकता है.
इतिहास, संस्कृति और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से भरा वियतनाम भारतीयों के लिए बेहद किफायती डेस्टिनेशन है. यहां की स्ट्रीट फूड और लोकल ट्रैवल बेहद सस्ते हैं. यहां पर लगभग 45,000 से 90,000 तक का खर्च आएगा.
अंकोरवाट जैसे ऐतिहासिक स्थल और शांत जीवनशैली इस देश को खास बनाते हैं. यहां भारतीय रुपया अच्छा मूल्य देता है और रहना-खाना सब सस्ता है. यहां जाने के लिए 50,000 से 70,000 तक आपको खर्च करने होंगे.
कम खर्च में खूबसूरत नज़ारों का अनुभव करना है तो लाओस बढ़िया विकल्प है. ट्रैकिंग, वाटरफॉल और बौद्ध संस्कृति इसे खास बनाती है. यहां पर 60,000 से 90,000 ही लगने वाला है.
अगर आपको इतिहास और खूबसूरत वास्तुकला पसंद है, तो तुर्की जरूर जाएं. यहां भारतीय रुपये की वैल्यू संतुलित है और कुछ हिस्सों में रहना और घूमना काफी सस्ता हो सकता है. यहां पर 75,000 से 1,00,000 तक का खर्च आ सकता है.