Travel Tips: ये हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत और साफ-सुथरे देश, मिलेगा इतना सुकून कि यहीं बस जाने का करेगा मन
स्विट्जरलैंड: स्विट्जरलैंड (Switzerland) को 'हैवन ऑन अर्थ' यानी की धरती का स्वर्ग भी बोला जाता है. इस देश की साफ सुथरी स्थिति दुनिया भर में मशहूर है. हर साल यहां दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं और साथ ही अपने आनंद भरे पलों का पूरा मजा लेते हैं.
लग्जमबर्ग: हर साल के आखिर से लेकर नए साल के स्वागत तक का जश्न इस देश में बेहद शानदार तरीके से बिताया जाता है. यहां पर सुकून भरे पल बिताने के लिए दुनिया भर के लोग यहां पहुंचते हैं..
जर्मनी: जर्मनी (Germany) को सिर्फ आधुनिक हथियारों के लिए ही नहीं जाना जाता है बल्कि इसे सबसे साफ सुथरे और खूबसूरत देशों में से एक के तौर पर भी पहचाना जाता है. इस देश का कुल इनवायरमेंटल परफार्मेंस इंडेक्स 77.2 है. छुट्टियों के सूकून भरे पल बिताने के लिए ये भी एक अच्छी जगह है.
नॉर्वे: नॉर्वे (Norway) को दुनिया भर के सबसे साफ सुथरे देशों में गिना जाता है. दुनिया भर के साफ सुथरे देशों की सूची में सबसे ऊपर की दस जगहों में नॉर्वे का नाम जरूर शामिल होता है. इस जगह पर भी छुट्टियों के सुकून भरे पल अच्छे से बिताए जा सकते हैं.
स्वीडन: स्वीडन (Sweden) को अक्सर फिल्मों की शूटिंग वाले देश के तौर पर पहचाना जाता है लेकिन ये देश छुट्टियां बिताने के लिए भी मशहूर है. सेलिब्रिट्रीज से लेकर कई देशों की जानी-मानी हस्तियां हर साल यहां छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचती हैं.
ऑस्ट्रिया: दुनिया भर के साफ सुथरे देशों में ऑस्ट्रिया का नाम भी शामिल है. हर साल के आखिर में यहां की खूबसूरती का मजा लेने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं. परिवार और दोस्तों के साथ हसीं पल बिताने के लिए यह एक अच्छी जगह है.
डेनमार्क: डेनमार्क को पूरी दुनिया के सबसे साफ सुथरे देश के तौर पर जाना जाता है. यहां की खूबसूरती दुनियाभर में मशहूर है. यहां आने के बाद वापस जाने का मन नहीं करता है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो डेनमार्क सबसे अच्छी जगहों में से एक है.