Heart attack: बिना एहसास के भी आ सकता है हार्ट अटैक, ये संकेत करते हैं इशारा
खराब लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से हार्ट अटैक की समस्या आम हो चुकी है. हार्ट अटैक तब होता है जब हार्ट में रक्त की आपूर्ति नहीं हो पाती. हार्ट अटैक का सबसे कॉमन और ज्ञात लक्षणों में से एक सीने में दर्द होना है. हार्ट अटैक के दौरान सीने के बीच दर्द शुरू होता है और फिर ये अलग-अलग अंगों तक जाता है. हालांकि सीने में दर्द दिल का दौरा पड़ने का एकमात्र लक्षण नहीं है. कई बार ऐसा भी होता है कि बिना एहसास हुए हार्टअटैक आ जाता है.
केस स्टडी: एक 62 वर्षीय लॉरी ड्राइवर जॉन ने चेस्ट हार्ट एंड स्ट्रोक स्कॉटलैंड के माध्यम से दिल का दौरा पड़ने और इसका एहसास भी नहीं होने का अपना अनुभव साझा किया. जॉन ने बताया कि एकरोज स्कॉटलैंड में गाड़ी चलाते समय उन्हें कुछ मिनटों के लिए गर्म और पसीने से तर महसूस हुआ. ये एक ऐसा एहसास था जो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था. उन्होंने लॉरी को कुछ देर के लिए रोका और 20 मिनट का ब्रेक लिया. इसके बाद वह अच्छा महसूस करने लगे और फिर काम पर निकल पड़े. करीब 1 साल बाद जॉन को डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने जो अनुभव किया वह वास्तव में दिल का दौरा था.
सीएचएसएस के अनुसार, गर्मी और पसीना महसूस करने के अलावा दिल के दौरे के अन्य कम स्पष्ट वाले संकेत भी हैं जिनके बारे में लोगों को पता होना चाहिए. इनमें बीमार महसूस करना, पीला दिखाई देना, हमेशा अस्वस्थ महसूस करना या डरा हुआ महसूस करना.
ये संकेत भी करते हैं इशारा: गर्दन, जबड़े, पीठ, बाएं हाथ के नीचे या दोनों हाथों के नीचे दर्द, बेचैनी, सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना
अलग-अलग हो सकते हैं लक्षण: पुरुषों और महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में सीने में दर्द महसूस होने की संभावना हार्ट अटैक के दौरान कम होती है.
रिस्क फैक्टर: कोरोनरी हार्ट डिजीज के चलते हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है. खराब लाइफस्टाइल जैसे धूम्रपान, अधिक फैट युक्त भोजन, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की वजह से भी हार्टअटैक का जोखिम बढ़ जाता है.