एडवेंचर लवर्स के लिए ऑफबीट हिल स्टेशन, जानें भारत के सबसे खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स
हिमाचल का मनाली हर मौसम में खूबसूरत लगता है, लेकिन जब बात कैम्पिंग और ट्रैकिंग की हो, तो यह जगह जन्नत जैसी लगती है. ब्यास नदी के किनारे सुबह की ठंडी हवा, पहाड़ों के बीच बने ट्रैकिंग रूट्स और रात में तारों भरे आसमान के नीचे अलाव का मजा सब कुछ यहां यादगार है. अगर आप पहली बार पहाड़ी एडवेंचर करने जा रहे हैं, तो मनाली एक परफेक्ट शुरुआत है.
लद्दाख सिर्फ बाइकरों या ट्रैवल ब्लॉगरों के लिए नहीं है. यह उन लोगों के लिए भी है जो नेचर के साथ समय बिताना चाहते हैं. यहां के ऊंचे पहाड़, नीली झीलें जैसे पैंगोंग और त्सो मोरीरी, और ठंडी रातों का तारों भरा आसमान, सब मिलकर लद्दाख को सपनों की दुनिया बना देते हैं.
स्पीति घाटी उन लोगों के लिए है जो भीड़ से दूर शांति और रोमांच दोनों चाहते हैं. यहां के ऊबड़-खाबड़ पहाड़, प्राचीन मठ और साफ आसमान इसे भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बनाते हैं.रात को तारों के नीचे सोने और सुबह बर्फीली हवा में सूरज की पहली किरण देखने का एक्सपीरियंस यहां हर कैंपर को मिलता है.
अगर आप शहर की भागदौड़ से थक चुके हैं, तो कसोल आपके लिए परफेक्ट रिट्रीट है. पार्वती नदी के किनारे बसे इस छोटे से गांव में आप कैम्पिंग करते हुए नदी की कल-कल आवाज, देवदार के पेड़ों की खुशबू और ठंडी पहाड़ी हवा का मजा ले सकते हैं. इसके पास ही के खीरगंगा ट्रेक पर जाना एक शानदार एक्सपीरियंस है, जहां नेचर हॉट स्प्रिंग्स में नहाना एक अलग ही मजा देता है.
अगर आप पहाड़ों से हटकर कुछ अलग एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो जैसलमेर का थार रेगिस्तान आपको बुला रहा है. यहां रेत के टीलों के बीच ऊंट की सवारी, शाम के वक्त डूबते सूरज के रंग और रात में तारों भरा आसमान, यह सब किसी फिल्म जैसा लगता है. रेगिस्तान के कैंप में अलाव के पास बैठकर लोक संगीत सुनना और राजस्थानी खाने का टेस्ट लेना, आपको एक रॉयल एक्सपीरियंस देता है.
गोवा सिर्फ पार्टियों और बीच शैक्स के लिए नहीं, बल्कि बीच कैंपिंग के लिए भी शानदार है. यहां आप समुद्र के किनारे टेंट लगाकर लहरों की आवाज में सो सकते हैं और सुबह सूरज की पहली किरण के साथ दिन की शुरुआत कर सकते हैं. कयाकिंग, सर्फिंग और तटीय रास्तों पर सैर जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज आपके ट्रिप को और मजेदार बना देते हैं.
अगर आपको जंगल का रोमांच पसंद है, तो दांडेली आपके लिए है. यहां आप नदी किनारे टेंट लगाकर तारों भरे आसमान के नीचे रात बिता सकते हैं. सुबह कयाकिंग या बांस राफ्टिंग का मजा लें, और शायद भाग्यशाली होने पर आपको यहां के वन्यजीव भी दिख जाएं.
हरे-भरे पहाड़ों और कॉफी के बागानों से घिरा चिकमगलूर, सुकून और ताजगी दोनों का एहसास कराता है. यहां ट्रैकिंग ट्रेल्स, झरने और धुंध भरे नजारे हर कैंपर को खुश कर देते हैं. अगर आप साइलेंट रिट्रीट या कपल ट्रिप की तलाश में हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, यहां के सफेद रेत वाले समुद्र तट और फिरोजा पानी आपको किसी विदेशी द्वीप जैसा एक्सपीरियंस देते हैं. समुद्र किनारे टेंट लगाकर तारों भरे आसमान के नीचे रात बिताना, स्नॉर्कलिंग या कयाकिंग करना यह सब एक ड्रीम वेकेशन जैसा लगता है.
सिक्किम हिमालय की गोद में बसा एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हर ट्रेकर और नेचर लवर के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. यहां के ट्रैकिंग रूट्स, झरने, नदियां और साफ आसमान हर यात्री को खुश कर देते हैं.