Darjeeling Trip: दार्जिलिंग जाने का है प्लान, तो इन जगहों का जरूर करें दीदार
निकिता शर्मा | 18 Jul 2024 06:30 PM (IST)
1
अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ दार्जिलिंग घूमने जा रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां कौन कौन सी जगहों पर घूम सकते हैं.
2
दार्जिलिंग में आप टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकते हैं. हिमालयन रेलवे पर टॉय ट्रेन की सवारी कर आपका दिल खुश हो जाएगा.
3
दार्जिलिंग का हैप्पी वैली एस्टेट एक चाय बागान है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी मशहूर है.
4
टाइगर हिल दार्जिलिंग में सबसे ऊंची जगह है. यहां पर आप माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा और कई हिमालय की चोटियों का नजारा देख सकते हैं.
5
दार्जिलिंग में एक बहुत प्यारी जगह है जिसका नाम है घूम रॉक. यहां से बालसान घाटी का नजारा देखने लायक होता है.
6
इसके अलावा आप दार्जिलिंग में भूटिया बस्टी गोम्पा जा सकते हैं. यह एक बौद्ध मठ है, जो 1740 के दशक में बनाया था.