ये है धरती की सबसे रहस्यमयी जगह...जहां जाने के बाद लौटना है नामुमकिन
इस रहस्यमई जगह का नाम प्वाइंट निमो है. इस स्थान पर आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया है. इस जगह की खोज सर्वे इंजीनियर हर्वोज लुकातेला ने 1922 में की है.ऐसा कहा जाता है कि जिस वैज्ञानिकों ने इस जगह की खोज की है. वह भी अभी तक यहां पहुंच नहीं पाए हैं.
प्वाइंट निमो एक ऐसी जगह है जहां इंसानी आबादी का दूर-दूर तक नाता नहीं है. यहां तो ना कोई जीव जंतु है और ना ही कोई वनस्पति है.
इस जगह पर स्पेस में खराब हुई सेटेलाइट को गिराया जाता है. एक रिपोर्ट की मानें तो यहां पर 100 से भी ज्यादा सैटेलाइट का कबाड़ा इकट्ठा किया जा चुका है.
आपको यह भी बता दें कि प्वाइंट निमो प्रशांत महासागर के बीचो-बीच मौजूद एक जगह का नाम है. यह दक्षिण अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में मौजूद है.यह किसी भी देश का अधिकार नहीं है.
प्वाइंट नीमो से भयानक आवाजें आती है. ये आवाज ब्लू व्हेल की आवाज से भी ज्यादा शोर वाली होती है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर चट्टाने भी लगातार टूटती है जिनकी वजह से बेहद डरावनी आवाजें आती है.