चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो? घर पर बना लें बेसन का ये हेल्दी फेस पैक, खिल उठेगी स्किन
जब अचानक घर से बाहर जाने का प्लान बन जाए तो ग्लोइंग स्किन के लिए लोग सबसे पहला नुस्खा बेसन लगाने का अपनाते हैं. चेहरे के निखार के लिए बेसन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. यहां तक कि कई महिलाएं आज भी चेहरे के निखार के लिए बेसन पर भरोसा करती हैं.
दरअसल बेसन में ऐसे कई गुण मौजूद हैं, जो त्वचा को अंदर से निखारने का काम करते हैं. अगर आपने आज तक अपने चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल नहीं किया है तो आज इस नुस्खे को संभाल कर रख लें, ताकि जब भी कभी जल्दी में घर से बाहर जाना पड़े तो आपके पास एक हेल्दी स्किन केयर होम रेमेडी हो.
आइए जानते हैं कि बेसन का चेहरे पर इस्तेमाल कैसे करें. दरअसल बेसन का लेप या फिर फैस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले बेसन और शहद चाहिए होगा.
फिर एक बाउल लें. इस बाउल में दो चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. फिर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. ध्यान रहे कि मिक्चर हल्का गीला होना चाहिए, ताकि पूरे चेहरे पर आसानी से लग जाए.
बेसन और शहद का मिक्सचर तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं. फिर सूख जाने पर पानी से धो लें. चेहरा धोने के बाद इसपर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. अगर आप चाहें तो इस फैस पैक का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं. क्योंकि ये बिल्कुल नेचुरल है.