Jodhpur Tourist Spots: ब्लू सिटी जोधपुर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जानिए यहां के खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स
कैलाना लेक: कैलाना झील शहर के पश्चिम में स्थित है. यह एक मैनमेड लेक है जिसे 1872 में राजा प्रताप सिंह ने बनवाया था. यह राजस्थान की सबसे अधिक देखी जाने वाली झीलों में से एक है. यहां का सनसेट का नजारा बहुत ही शानदार है. वहीं यदि आप नेचर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए ही है.
चामुंडा माता मंदिर: मेहरानगढ़ किले के अंदर स्थित, चामुंडा माता मंदिर राव जोधा द्वारा बनवाया गया था जो जोधपुर के संस्थापक भी थे. एक वृद्ध ऋषि द्वारा दिए गए श्राप से सुरक्षा के लिए निर्मित, यह मंदिर राजस्थान के लोगों द्वारा बहुत पूजनीय है और इसमें राजपूतों के प्रमुख देवता हैं.
उम्मैद भवन पैलेस: उम्मैद भवन पैलेस का निर्माण वर्ष 1929 में शुरू किया गया था और यह 1943 में बनकर तैयार हुआ था. महल शहर के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है. 347 कमरों वाले विशाल महल को दुनिया के सबसे बड़े निजी आवासों में से एक माना जाता है. महल में आपको इंडियन और यूरोपियन आर्किटेक्चर का मिक्सचर देखने को मिल जाएगा.
मेहरगढ़ फोर्ट: मेहरगढ़ किला जोधपुर की मोस्ट अट्रैक्टिव प्लेस है. ये भारत के सबसे बड़े भारतीय किलों में से एक है. राव जोधा ने 1459 ई. में किले का निर्माण करवाया था. हालांकि किले के निर्माण का प्रयास 1459 में शुरू किया गया था, लेकिन इसके पूरा होने से पहले किले ने कई शताब्दियां देखी थीं. इसलिए आप यहां अलग अलग सदी का आर्किटेक्चर देख पाएंगे.
क्लॉक टॉवर : क्लॉक टॉवर ओल्ड सिटी में एक फेमस लैंडमार्क है. इसका निर्माण महाराजा सरदार सिंह ने 1880 और 1911 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान करवाया था. क्लॉक टॉवर किले का एक अच्छा व्यू प्रेजेंट करता है.
मछिया सफारी पार्क: मछिया सफारी पार्क कैलाना झील से बहुत दूर नहीं है. पक्षी देखने वालों और वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए एक इंट्रेस्टिंग जगह है. आप यहां कई जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं जिनमें रेगिस्तानी लोमड़ी, जंगली बिल्ली, हिरण, मॉनिटर छिपकली और ब्लू बुल शामिल हैं.