दोस्तों के साथ बनाएं कैंपिंग का प्लान, जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाएगी ट्रिप
शिवपुरी जो ऋषिकेश से 16 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप लगजरी कैम्पिंग से लेकर बजट फ्रेंडली कैम्पिंग तक का आनंद उठा सकते हैं.
ऋषिकेश एड्वेंचर एक्टिविटीज के लिए एक परफेक्टट प्लेस है. यहां आप कैम्पिंग और राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. यहां कई कैम्प स्पॉट्स हैं जो नदी के करीब हैं. यहां आप लगजरी और बजट फ्रेंडली कैम्पिंग में रात बिता सकते हैं.
ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है. कैम्पिंग के दौरान आपको यहां बहुत से ऑपरेटर मिलेंगे जो नदी राफ्टिंग करवाते हैं. आप जब भी चाहें यहां जा सकते हैं और इसे सुखद एड्वेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं.
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग काफी प्रसिद्ध है. यह गतिविधि पूरी सुरक्षितता के साथ की जाती है. जैसे ही आप ऊचांई से गिरेंगे, आपको आस-पास की घाटी और नीचे बह रही नदी का दिलचस्प दृश्य मिलेगा.
फ्लाइंग फॉक्स के लिए पर्यटकों की भी भीड़ लगी रहती है. इसके लिए आपको रस्से से बाँधकर फिर रस्से के माध्यम से आगे भेजा जाता है.