Travel Tips: फ्लाइट लेते वक्त चेक-इन लगेज में कभी न रखें ये चीजें, वरना हो जाएगी दिक्कत
बाहर घूमने जाना हो और बुकिंग फ्लाइट से हो तो क्या ही कहना. वहीं, चेक-इन में जाने वाला लगेज तो भारी सामान उठाने से राहत देता है. यह जरूर जान लीजिए कि चेक-इन वाले लगेज में क्या सामान कभी नहीं पैक करना चाहिए.
चेक-इन लगेज में कभी भी अपने पासपोर्ट, पहचान पत्र, बोर्डिंग पास और ट्रैवल डॉक्युमेंट्स नहीं रखने चाहिए. इन कागजात की जरूरत आपको सिक्योरिटी चेक के दौरान होती है. एयरपोर्ट पर इनकी कॉपी होना भी मुश्किल होता है. खासकर तब, जब आप इंटरनेशनल फ्लाइट लेने वाले होते हैं.
दवाओं को भी चेक-इन लगेज में नहीं रखना चाहिए. इन्हें हमेशा अपने हैंडबैग में ही रखें. अगर सामान खो जाए या देर से मिले तो आपको दवाओं के बगैर रहना पड़ सकता है. इसके अलावा फ्लाइट में जरूरत पड़ने पर दवा नहीं खा पाएंगे.
लैपटॉप-मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को भी चेक-इन लगेज में कभी नहीं रखन चाहिए, क्योंकि इनके टूटने का डर बना रहता है. अगर इन्हें चेक-इन लगेज में रखना ही है तो अच्छी तरह पैकिंग करना बेहद जरूरी होता है.
कुछ लोग चेक-इन लगेज में अपना कीमती सामान जैसे ज्वैलरी आदि भी रख देते हैं, जिसके चोरी होने का डर बना रहता है. ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं. इसके चलते कीमती सामान हमेशा अपने पास ही रखना चाहिए.