दुनिया के सबसे महंगे होटल कहां-कहां है? किराया जानकर खुला का खुला रह जाएगा मुंह
एबीपी लाइव | 14 Mar 2024 04:01 PM (IST)
1
अटलांटिस द रॉयल दुबई दुनिया का सबसे महंगा होटल है, जिसकी रात्रि किराया 100,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) है.
2
राज पैलेस जयपुर यह भारत का सबसे महंगा होटल में से एक है, जिसकी रात्रि किराया 14 लाख रुपये है.
3
होटल प्रेसिडेंट विल्सन, जेनेवा यह स्विट्जरलैंड का सबसे महंगा होटल है, जिसकी रात्रि किराया 38 लाख रुपये तक है.
4
द मार्क होटल, न्यूयॉर्क यह अमेरिका का सबसे महंगा होटल है, जिसकी रात्रि किराया 55 लाख रुपये तक है.
5
द रिट्ज-कार्ल्टन, शंघाई यह चीन का सबसे महंगा होटल है, जिसकी रात्रि किराया 35 लाख रुपये तक है.