कपड़े तो दूर की बात है इस जगह पर तो खाने का सामान तक नहीं मिलता..जानिए कैसे जिंदगी गुजारते हैं यहां लोग
यह दुनिया का सबसे अकेला कस्बा है जिसका नाम लिटिल ड्योमेट आईलैंड है. रिपोर्ट के मुताबिक यह अमेरिका में स्थित है जो बहुत ही सुनसान है. यह रूस से सिर्फ 3 किलोमीटर ही दूर है और करीब 8 स्क्वायर किलोमीटर में बना हुआ है.
आपको बता दें कि रूसी आईलैंड बिग डियोमेड से यह थोड़ी दूरी पर ही स्थित है. इन दोनों आईलैंड के बीच समुंदर भी है. दोनों आईलैंड अलास्का के पास बेरिंग की खाड़ी के बीच मौजूद है.
इस आईलैंड पर लगभग 80 लोग ही रहते हैं. सर्दियों के मौसम में दोनों आईलैंड के बीच पानी जम जाता था, जिससे बर्फीले पुल का निर्माण हो जाता था इस पुल के कारण लोग एक से दूसरे आईलैंड पर सफर कर पाते थे .
इस जगह पर गर्मी के दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और सर्दियों में -14 डिग्री तापमान रहता है. इस जगह पर 144 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलती है.
जरूरत के सामान जैसे कपड़ा, खाना, इंधन हेलीकॉप्टर की मदद से शहर में मंगाई जाती है. हर सप्ताह माल डिलीवरी हेलीकॉप्टर से की जाती है या फिर पानी के जहाज की मदद से यहां पर लोगों को समान दिया जाता है.
इस जगह कपड़े धोने का डिटर्जेंट 3 या 4 रुपए का मिलता है. यहां पर वाई-फाई नेटवर्क प्रदान करने वाला एक सिस्टम है जो सिर्फ बच्चों के लिए स्कूलों में लगा है
इस जगह पर लगभग 25 इमारतें हैं जिसका निर्माण साल 1970 से लेकर 1980 में हुआ था. यहां पर स्कूल और लाइब्रेरी भी बना हुआ है. यह इलाका बहुत ही पथरीला है इस कारण यहां पर सड़कें नहीं बनी हुई है.यहां ना कोई बैंक है ना ही कोई रेस्टोरेंट है.