जिन महंगे होटल में आप ठहरने के लिए खर्च करते हैं इतने पैसे, वहां के कमरों में सबसे ज्यादा गंदी होती हैं ये चीज़ें
होटल बेड पर लगे कवर महीनों तक नहीं धुलती है. एक स्टडी में पाया गया है कि इसमें कोरोना ,ईकोलाई और ऐसे ही बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया पाए गए हैं. बेड पर मौजूद चादर तो बदला जाता है लेकिन बेड कवर को नहीं बदला जाता.
होटल के कमरों की दूसरी सबसे गंदी चीज होती है टीवी का रिमोट. रिसर्च बताती है कि होटल के कमरों में टीवी के रिमोट ही सबसे गंदे होते हैं क्योंकि इसमें ईकोलाई बैक्टीरिया पाए गए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग रिमोट को बाथरूम में लेकर चले जाते हैं और बाथरूम से आकर बिना हाथ धोए उसका इस्तेमाल करते हैं.
होटल में मिलने वाले ग्लास सेट को भी साबुन से नहीं धोया जाता है.इसे सिर्फ पानी से धो कर निकाल दिया जाता है.
बाथरूम में मौजूद कुछ बाथटब उन्हीं टॉवल और ग्लव्स से पोछे जाते हैं जिनसे टॉयलेट साफ होते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक इसमें पुराने गेस्ट के बाल भी होते हैं.
होटल के पर्दे के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, जिस तरह से बेड कवर आसानी से नहीं धोए जाते ,उसी तरह सालों साल पर्दे भी नहीं धोए जाते हैं .यही वजह है कि होटल के कमरों में अक्सर डार्क कलर के पर्दे लगाए जाते हैं इस पर भी सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
होटल में स्विच एक ऐसी चीज़ है जिसका इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा होटल के कमरे में करते हैं. इसे इतना ज्यादा साफ भी नहीं किया जाता है कई मेहमान अपने हाथों को ठीक से धोने की जहमत तक नहीं उठाते और स्विच को इस्तेमाल करते हैं, इससे स्विच बोर्ड पर बैक्टीरिया लग जाते हैं..
होटल के कमरे में मौजूद टेलीफोन भी बहुत गंदी होती है. आपको बार-बार किसी भी चीज के लिए रिसेप्शनिस्ट को कॉल करने की जरूरत पड़ती है ऐसे ही दूसरे गेस्ट भी इसका खूब उपयोग करते हैं, लेकिन इसे उस तरह साफ नहीं किया जाता जितनी जरूरत होती है. इन फोन में बैक्टीरिया होते हैं जो आपके हाथों में लग सकते हैं.
होटल के कमरों में अलमारी और वार्डरोब होते हैं, स्टाफ इन्हें भी अच्छे से साफ नहीं करते. ऐसे में अगर कोई मेहमान अपने गंदे कपड़े वहां रखते हैं तो उसके चारों तरफ कीटाणु और बैक्टीरिया फैल जाते हैं. अगर आप भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपका भी सामान दूषित हो सकता है.