Vastu Tips for food: भूलकर भी इन दो दिशाओं में मुंह करके ना करें भोजन, जान लें ये जरूरी बात
भोजन के वक्त दिशा का जरुर ध्यान रखें नहीं तो इससे स्वास्थ बिगड़ सकता है. वास्तु नियम के अनुसार दक्षिण दिशा में मुंह करके भोजन नहीं करना चाहिए. ये यम की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में भोजन करने से आयु घटती है. वहीं पश्चिमी दिशा में मुंह करके भोजन करने से गंभीर रोग घेर लेते हैं.
कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. इससे लक्ष्मी का अभाव होता है. व्यक्ति खर्च और कर्ज बढ़ जाता है.
'प्राड्मुखोदड्मुखो वापि' व वसिष्ठ स्मृति में 'प्राड्मुखन्नानि भुञ्जीत' - इसका अर्थ है उत्तर और पूर्व दिशा में बैठकर भोजन करना अति उत्तम होता है. ये दोनों देव दिशा माना जाता है. इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. व्यक्ति के तनाव खत्म होते हैं.
पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से पाचन शक्ति अच्छी रहती है. बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
शास्त्रों में मिट्टी का बर्तन बहुत पवित्र माना जाता है. मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने और खाने से पूरे 100 प्रतिशत पोषक तत्व मिलते हैं. स्वास्थ के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
थाली में उतना ही खाना लेना चाहिए जितना खा सके. भोजन को झूठा छोड़ने पर अन्न का अपमान होता है. इससे धन और अन्न की कमी होने लगती है. व्यक्ति कंगाली की राह पर आ जाता है.