Darjeeling Tourist Places: दार्जीलिंग जाएं तो न भूलें ये चीजें देखना, यात्रा में लग जाएगा चार चांद
टाइगर हिल दार्जीलिंग में एक बहुत ही सुंदर स्थान है जहां हिमालय के ऊपर से सूर्योदय का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है. यहां दृश्य कंचनजंगा माउन्टेन रेंज के ऊपर उगते सूर्य दृश्य देखकर आप कभी भी इसे भूल नहीं पाएंगे.
टॉय ट्रेन के नाम से भी जानी जाती है, यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जहां पर आप सुंदर दृश्य देख सकते हैं. इस ट्रेन की सवारी आपको हरित चाय बागों, जंगल और पहाड़ों के बीच ले जाती है.
इस चिड़ीयाघर में आप उन जानवरों को देखेंगे जो खत्म होने की कगार पर हैं. इसमें स्नो लेपर्ड और रेड पांडा शामिल हैं. इस चिड़ीयाघर में इन जानवरों के लिए एक प्रजनन केंद्र भी है, जो इसके दर्शकों को एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है.
हर हिल स्टेशन का मॉल रोड खास होता है. दार्जीलिंग की मॉल रोड भी यहां काफी प्रसिद्ध है. यहां कई दुकानें, रेस्तरां और कैफे हैं जहां आप आराम से विश्राम कर सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं.
जापानी पीस पगोडा एक अत्यंत सुंदर स्मारक है, जो शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था. इस पगोडा से आस-पास की पहाड़ियों और घाटियों का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है. यहां कुछ समय बिताना से ही मन मे शांती मिलेगी.