होली के लिए देख रहे हैं दोस्तों के साथ सुकून के पल बिताने के लिए जगह? यहां जाने का बना लें प्लान
तारागढ़ किला अजमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. पहाड़ की डगमगाती ढाल पर बना, इस किले के प्रवेश में तीन बड़े दरवाजे हैं. यह एक शानदार देखने के लिए स्थान है.
अजमेर का अढ़ाई दिन का झोपड़ा एक मस्जिद है, जिसे कुत्ब-उद-दीन-ऐबक ने बनवाया था. हर साल हजारों लोग आते हैं. अजमेर का दौरा करते समय इस स्थान को अवश्य देखें.
सोनी जी की नसियां अजमेर शहर में पृथ्वीराज मार्ग पर स्थित एक प्रसिद्ध जैन मंदिर है. राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ जैन मंदिरों में से एक है. ये जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर को समर्पित हैं.
अजमेर में स्थित मोइनुद्दीन चिश्ती का मकबरा यहां का प्रमुख धार्मिक स्थान है. बड़े फिल्म सितारों से लेकर कई राजनेताओं तक कई लोग इस दरगाह को देखने आते हैं.
अजमेर से लगभग 7 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित नारेली जैन मंदिर दिगंबर जैनों का एक पवित्र तीर्थ स्थल है. इस जगह की खूबसूरती देखने के लिए जरूर जाएं.