बुढ़ापा आने से पहले कर लें घूमने-फिरने के साथ ये शौक पूरे, वरना बाद में होगा पछतावा
एबीपी लाइव | 24 Mar 2024 09:57 PM (IST)
1
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं. दोस्तों के साथ इस एक्टिविटीज का आनंद अलग है. हरिद्वार में गंगा स्नान, वाराणसी में गंगा आरती भी आप कर सकते हैं.
2
मथुरा का होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. आपको यहां होली पर दोस्तों या परिवार के साथ जरूर जाना चाहिए.
3
जैसलमेर में डेजर्ट सफारी यदि आप भारत में रहते हुए डेज़र्ट सफारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो जैसलमेर सबसे अच्छा है.
4
पुरी में रथ यात्रा लोग दूर से आते हैं पुरी में रथ यात्रा देखने के लिए. आपको भी इस स्थान में जाना चाहिए.
5
द्वारका में स्कूबा डाइविंग यदि आप साफ पानी के अंदर जाकर समुद्री जीवों को देखना चाहते हैं, तो जरूर इस स्थान पर जाएं.