पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को जरूरी है सिखाएं कुकिंग, इससे मिलते हैं कई फायदे
एबीपी लाइव | 24 Mar 2024 08:07 PM (IST)
1
खुद पर विश्वास: सबसे पहले, कुकिंग से बच्चे सीखते हैं कि कैसे खुद के लिए खाना बना सकते हैं. यह उन्हें खुद पर भरोसा करना सिखाता है.
2
जिम्मेदारी का अहसास: कुकिंग करते समय बच्चे यह भी सीखते हैं कि सफाई, समय का प्रबंधन और सुरक्षा कितनी अहम हैं. इससे उनमें जिम्मेदारी की भावना जागती है.
3
रचनात्मकता: कुकिंग उन्हें नई चीजें आजमाने का मौका देती है. वे अलग-अलग सामग्रियों के साथ खेल सकते हैं और नए व्यंजन बना सकते हैं. इससे उनकी सोचने की शक्ति को बढ़ावा मिलता है.
4
टीमवर्क: और जब पूरा परिवार साथ में किचन में जुटता है तो यह सभी के बीच सहयोग और समझदारी का भाव जगाता है.
5
कुकिंग सिखाने से बच्चे न सिर्फ एक नया हुनर सीखते हैं, बल्कि उनमें स्वतंत्रता, जिम्मेदारी, रचनात्मकता, और सहयोग जैसे गुण भी विकसित होते हैं.